हरे कृष्णा 🙏 ईश्वर के चरणों में समर्पित ये कार्य प्रगति पर है । सत्संग अति आवश्यक है । जैसे और से जीव अपने कार्यों को गौरव पूर्ण तरीके से प्रस्तुत करते है वैसे ही हमे अपने भक्ति पथ को गौरव पूर्ण तरीके से प्रस्तुत करना चाहिए । मेरे तो बस इतना मकसद है की मैं किसी भी कार्य को करूं ईश्वर स्मरण होता रहे ,चाहे वो भौतिक इक्षा हेतु ही कार्य क्यो ना हो । आप सब भक्तों का सहयोग मुझे प्रेरणा देगा । आपका एक लाइक और एक सकारात्मक कॉमेंट तथा एक सब्सक्राइब मुझे प्रोत्साहित करेगा । मैं और अच्छा करने का प्रयास करती रहूंगी । हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।
आप सब प्रसन्न रहे ईश्वर चरणों में रहे । संतो को सेवा करें तथा गौ सेवा करते है । हरे कृष्णा 🙏😊 आप सब बड़े अच्छे है ।