हम में से देश के कई बच्चे सपना देखते है देश के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने का. हम अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी जी-जान लगा देते है. कुछ ऐसे ही छोटे-बड़े सपनों को लेकर आ रहे है हम जोश Talks NEET में , उन आँखों में उम्मीद जगाने जो ख्वाब देखने से डर रही हैं, उन सपनों का हौसला बढ़ाने जिन्हें लग रहा है कि वो इस सफर में अकेले पड़ गए हैं.
जोश Talks NEET एक ऐसा मंच है जहां देश के डॉक्टर अपने संघर्ष, अपने तजुर्बे, और अपनी कहानी बताने आ रहे हैं आप लोगों का डॉक्टर बनने का रास्ता आसान करने के लिए. खुद डॉक्टर बनने के बाद आपको एक डॉक्टर बनने में मदद करने, और देश के युवाओं के अंदर कुछ हासिल करने के लिए, जोश भरने.