मेरे भाइयों और बहनों को मेरा प्यार भरा السَّلَامُ عَلَيْكُمْ (अस्सलामु अलैकुम), में NAKEEM MIYAN आपका इस्तीक़बाल करता हूँ (eslamic) । ईस YouTube channel में मैं ऐसी वीडियो डालता हूँ जिसमे हमारे दीन इस्लाम से मुताल्लिक जानकारी होती हैं। मेरा ईस चैंनल को बनाने का मकसद यह है की मैं आप तक हमारे प्यारे दीन इस्लाम की छोटी छोटी बातें पहुँचा सकूँ। अगर आप इस्लाम की इन बातों को फैलाने में मेरा साथ देंगे तो इंशाअल्लाह इसका सवाब आपको मरने के बाद भी मिलता रहेगा। क्यूंकि दीन की छोटी से छोटी बात किसी को बताना सवाब-ए-ज़ारिया है। उम्मीद करता हूँ आपको मेरी वीडियो अच्छी लगेगी।